Down Side Gap Three Methods Pattern Explain.
Down Side Gap Three Methods Pattern -
» इसमें पहला और दूसरा candle Red तथा तीसरा Candle green होता है। दूसरा candle gap down open होता है तथा दूसरे candle का High पहले candle के low के नीचे होना चाहिए।
» तीसरा candle दूसरे candle के body के अंदर open होकर पहले candle के body के अंदर Close होता है। मतलब पहले और दूसरे candle का Gap समाप्त हो गया है।
इस प्रकार का pattern बनने के बाद अगला Candle तीसरे candle के नीचे close होता है। मतलब तीसरे candle के low के निचे close होता है, तो यह trend continuation को indicate करता है।
(a) Down Side Tasuki Gap : - (Similar)
» यह pattern बिल्कुल "down side Gap three Methods pattern" जैसा होता है। इसलिए इसे, उसका similar Pattern के रूप में जाना जाता है। इसमें अंतर सिर्फ "तीसरे candle का close पहले Candle के body के अंदर नहीं होता है" इतना ही है। बाकी यह down side gap three Methods pattern जैसा ही होता है।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
एक टिप्पणी भेजें