Zerodha में Demat Account कैसे खोले ?
Zerodha Demat Account कैसे खोले -
> क्या आप भी share market में Trading & Investment करके पैसा कमाना चाहते है। यदि हां तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास demat account होना चाहिए। यदि आप नये trader / investor है तो आज ही नीचे दिए लिंक पर click करके अपना Demat Account Open कर सकते है। Zerodha App
> Bank Account की तरह ही demat account काम करता है इसके बिना आप किसी भी share को Buy या Sell नहीं कर सकते है। आप किसी भी broker में अपना demat account खोल सकते है। हम इस पेज पर Zerodha App पर demat account कैसे खोल सकते है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
Demat account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज -
> Zerodha App पर demat account खोलने के लिए आपके पास Pan card, Aadhar card, Bank account details, Aadhar linked Mobile Number और email id की जरूरत पड़ती हैं। अगर आपके पास ये सारे documents है तो आप अपना account 5 मिनट में खोल सकते है।
Step by step account opening process -
> सबसे पहले आप यहां पर Click करके Zerodha App download कर सकते है। फिर App को open करने के बाद आपके पास ऐसा interface open होगा। इसमें आपको दो option मिलेगा। पहला login to kite और दूसरा continue sign up का जिसमें आपको दूसरा option select करना है।
उसके बाद आपको आधार से लिंक हुआ मोबाईल नंबर को sign up now पर fill करना है। फिर continue पर click करना है।
आपके पास उसी मोबाईल नंबर पर Zerodha की तरफ से एक OTP गया होगा जिसे Confirm OTP पर भरें और simply continue पर click करें।
उसके बाद आपको कुछ detail भरना होगा। अपना नाम और email id भरे फिर continue पर click करें।
उसके बाद आपके email id पर एक OTP send किया गया होगा उसको कॉपी करके confirm e-mail otp में fill करने के बाद continue पर click करें।
इसके बाद आपको नीचे दिए 7 steps follow करने होंगे -
Step: 1
उसके बाद ऐसा interface open होगा जिसमें आपको अपना Pan Number भरना है उसके बाद आपको अपना Date of birth fill करना है। उसके बाद continue पर click करना है।
Step: 2
उसके बाद आपके यहां 200 रूपये account opening fees pay करना होगा।
इसके लिए आप UPI या Net banking use कर सकते है। उसके बाद pay and continue पर click करें।
payment करने के बाद आपके पास payment successful का message जायेगा |
उसके बाद आपको Digi Locker के जरिये अपना आधार KYC करना होगा। इसके लिए continue to Digi locker पर click करें।
आपको यहां अपना आधार नंबर डालना होगा फिर next पर click करें।
उसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर UIDAI की तरफ से एक OTP गया होगा। उसको यहां भरे फिर continue पर click करें।
कुछ समय processing में लगेगा इसके बाद Allow पर click करना है।
Step: 3
उसके बाद नया interface open हो जाएगा जिसमें आपको अपना personal detail भरना होगा | detail भरने के बाद फिर continue पर click करना है।
Step: 4
यहां पर आपको अपना Bank detail भरना होगा जिसमें आपको bank account number, IFSC code, branch name & MICR code, Account holder name भरना है।
इसके बाद आपको दिए गए बॉक्स पर check करके continue पर click कर देना है।
Step: 5
उसके बाद आपके सामने ऐसा नया पेज open होगा जिसमें आपको अपना Selfie upload करना होगा। आपको selfie कैसे लेना है वो भी दिखाई दे रहा होगा और आपको अपना कोड को mention करते हुए selfie capture करना होगा। फिर simply continue पर click करना है। आपका selfie सही है तो conform पर click करे।
Step: 6
उसके बाद आपको यहां कुछ और भी document upload करना होगा जिसमें income proof मांग रहा है। income proof optional है उसको upload कर भी सकते है या नहीं भी।
आपको दूसरे वाले में Signature upload करना होगा। आप कैमरा से भी फोटो खींच सकते या फिर direct gallary से भी upload कर सकते है। उसके बाद आपको Pan card का भी फोटो upload करना होगा। फिर continue के option पर click करना है।
Step: 7
यहां आपको Nominees Name डालने को कह रहा है। आप यहां पर nominee name fill कर सकते है या Skip & continue भी कर सकते है। इसके बाद e-sign पर click करना है। फिर नये पेज में सारे check box को check करते हुए continue e sign पर click करना होगा।
उसके बाद यहां NSDL का Site open हो जाएगा इसमें आपको e-sign करना होगा। ये last step है। check box को chek करते हुए आधान नंबर डालना है उसके बाद send otp पर click करना है।
OTP आपके उसी मोबाईल नंबर पर गया है। OTP भरने के बाद verify otp पर click करना है। उसके बाद आपका otp verify हो जाएगा फिर sign now पर click करें।
उसके बाद आप देख है यहां आपका successful हो गया है last step में आपको Finish पर click करना है।
किसी भी शेयर को खरीदने के लिए हमारे पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए, तो अगर आप भी अपना डीमैट अकाउंट ऑनलाइन खोलना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर click करके 5 मिनट में खोल सकते हैं। और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
एक टिप्पणी भेजें