Doji Candlestick Pattern Explain.
Doji Candlestick Pattern -
तो ये है Doji का Basic Concept, तो चलिए अब Doji के अलग-अलग type के बारे में समझते हैं।
मतलब इसी Doji candle में Upper और lower Shadow के size और position के According इसको अलग- अलग type में बांटा गया है, लेकिन ध्यान रहे सभी Doji में open और close price एक समान रहता हैं।
(a) Standard Doji Candlestick Pattern.
इस pattern के बनने के position के हिसाब से हम कह काम सकते हैं कि यह किस तरह से काम करता है।
जैसे यदि यह pattern down trend में बनता है तो trend के momentum में रुकावट आ जाता है और इसके बाद Next Candle high volume के साथ Doji के High के ऊपर close दे तो Bullish Reversal को indicate करता है।
> और यदि यह pattern Up trend में बनता है, तो trend के momentum में रुकावट आ जाती है। लेकीन इस Doji Candle के बाद Next Candle high volume के साथ Doji के low के नीचे close होता है तो यह 'Bearish Reversal' को indicate करता है।
(b) Long-Legged Doji Candlestick Pattern.
» Long-Legged Doji Candle बिल्कुल standard Doji जैसा ही होता है। इसमें सिर्फ इतना फर्क है कि High और low, standard Doji के मुकाबले बड़ा होता है। इसलिए इसे long legged Doji कहा जाता है।
इस long-legged Doji pattern के बनने के position के हिसाब से हम कह सकते हैं कि यह किस तरह से काम करता है।
Note :
यह pattern भी बिल्कुल standard Doji जैसा ही काम करता है। इसलिए Example वाला चित्र standard Doji का देखें और Upper & lower shadow को बड़ा कर लें ।
(c) Dragon Fly Doji Candlestick Pattern.
» इस candle का open और close price समान रहता है। इसका Upper shadow नहीं होता केवल lower shadow होता है । इस pattern के बनने के position के हिसाब से हम कह सकते हैं कि कैसा काम करेगा ये ।
यदि down trend में यह pattern बनता है तो Bullish Reversal को indicate है।
> यदि यह pattern up trend में बनता है तो Bearish Reversal को indicate करता है।
(d) Grave Stone Doji Candlestick Pattern.
» दोस्तों सभी Doji की तरह इसका भी open & close price समान रहता है। इसमें upper shadow होता है लेकिन lower shadow नहीं रहता है। इस pattern के बनने के position के हिसाब से हम कह सकते हैं कि यह कैसा काम करेगा।
> यह pattern यदि down trend में बनता है तब Bullish Reversal को Indicate करता है।
> और यदि यह pattern up trend में बनता है, तो Bearish Reversal को indicate करता है।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
एक टिप्पणी भेजें