Time Decay क्या होता है ?

theta decay,theta decay in options,theta decay explained


 Time Decay क्या होता है ?

दोस्तों option trading में time decay को समझना बहोत जरूरी है, नहीं तो loss होने की संभावना 99% है। तो इसलिए इस Article में Time decay को detail में समझेंगे तो चलिए start करते हैं।

      दोस्तों Time decay को थीटा (Theta) के नाम से भी जाना जाता है। तो option trading के अंदर जैसे-जैसे expiry date करीब आता है सभी option (call & put) की कीमत (premium) गिरती जाती है। इसलिए इसमें कहा जाता है कि समय ही पैसा (Time is money) है।

यदि market की सभी स्थितियाँ जैसे market का घटना या बढ़ना, Volume, OI आदि सभी स्थिर हो जाए और समय बितता जाए तब time decay की वजह से premium का price घटता जाएगा ।

और इसलिए एक option buyers के लिए time decay नुकसान को बढ़ाता जाता है। और वहीं option seller को लगातार समय के साथ time decay का benefit मिलता रहता है ।

यही वजह है कि option buyers के लिए Time decay enemy और option Sellers के लिए as a friend कहा जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :


चलिए इसको एक ग्राफ से समझते हैं -


इस graph से हमें पता चलता है कि कैसे time decay की वजह से समय के साथ premium का price कैसे कम होता है।

इस graph में आप देख सकते हैं कि expiry से 30 दिन पहले premium 60/- था और अगले 10 दिन बाद, यानी expiry से 20 दिन पहले 50/- हुआ और फिर अगले 10 दिन बाद या expiry से 10 दिन पहले इसका price 35/- हो गया और अगले 10 दिन बाद यानी expiry के दिन कैसे '0' रू. हो गया।

 इसका मतलब expiry के जितना पास आते हैं Time decay का प्रभाव उतना ही ज्यादा होता जाता है।


    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने