Premium (LTP) Price क्या होता है ?

premium price text image, LTP price image

     » दोस्तों Premium को ही LTP यानी कि last traded Price कहते हैं। जब हम call और Put option खरीदते हैं तब हर एक strike price के option का कुछ कीमत चुकानी पड़ती है। उस कीमत को premium कहते हैं। 

       option chain में हर एक strike price का अलग-अलग कीमत होता है। अब कोई option जितना ज्यादा spot price से अंदर (ITM) होगा उतना ज्यादा महंगा होगा। और spot price यानी कि (ATM) पर price कुछ कम रहता है। फिर spot price से जितना ज्यादा बाहर (OTM) रहेगा उसका price उतना ही कम होता जाएगा।

       हर एक strike price का premium बढ़ेगा या घटेगा यह पूरी तरह Market के उपर निर्भर करता है। "अगर Market बढ़ता है तब premium का price बढ़ेगा (call option में) और अगर Market गिरता है तो premium भी गिरेगा।" 

     लेकिन इसके विपरित Put में Market गिरने पर premium बढ़ेगा और मार्केट बढ़ने पर premium गिरेगा।

इन्हें भी पढ़ें :

Note : »  call हो या Put दोनो का premium समय के साथ घटता जाता है। इसके बारे में हम आगे 'Time decay' वाले Topic में पढेंगें।


    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने