Validity (Day & IOC) Order क्या है ?
Order Validity (Day & IOC) क्या होता है ?
» दोस्तों Validity का यह features कुछ broker को छोड़कर लगभग सभी में यह Advance features available है। जैसे Upstox, zerodha, Angel आदि में। तो चलिए इस Article में सिखते हैं कि इसका उपयोग क्या है।
दोस्तों जब आप Regular order में कोई Order place करते हैं, तब आपको Validity का option मिलता है जिसमें day और IOC दो तरह का option मिलता है ।
इन्हें भी पढ़ें :
Day :
जब आप Day option को select करके कोई order place करते हैं तब वह order पूरे दिन भर यानी कि market close (3:30 PM) तक उस order के execute होने का इंतजार करता रहता है।
अगर order execute हो गया तो ठीक और यदि नहीं हुआ तो अगले दिन वह order Automatic Candle हो जाएगा।
IOC :
जब हम IOC Option को select करके कोई order place करते हैं, तो वह तुरंत ही उस order को execute करेगा, (Buy/sell) अगर नहीं हुआ तो वह order cancelled कर दिए जाते है।
full form of "IOC (Immediate or Cancelled)"
एक टिप्पणी भेजें