Option trading में charges कितना लगता है ?

option trading brokerage charge,brokerage charges text image

        

 Option Trading Charges -

» दोस्तों option trading में charges को लेकर बहोत ज्यादा Confusion होता है। और लगभग सभी Beginners को यह परेशानी झेलनी पड़ती है। तो चलिए इस Article में हम समझते हैं कि option trading करने  पर किस-किस तरह का और कितना चार्ज लगता है।

     दोस्तों Basically option trading में हमें दो तरह का चार्ज देना पडता है।

(1) Brokerage charge :

यह charge कितना होगा यही पूरी तरह से Broker जैसे Grow, Upstox, Zerodha, Angel One, mStock आदि के ऊपर निर्भर करता है। सभी Broker का charge अलग-अलग हो सकता है।

Example :

★ Grown Brokerage 20 /- per Executed order 

★ Zerodha Brokerage 20/- या 0.03% इनमें से जो कम रहेगा उतना हर एक executed order पर देना पड़ता है ।

Note : 

     यह charge Broker स्वयं निर्धारीत करता है इसलिए Broker चाहे तो इसमें बदलाव भी ला सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :

(2) Regulatory & statutory Charges :

     दोस्तों यह charge सभी Broker में एक समान रहता है। चाहे आप किसी भी Broker app से trading करते हो इस charge में कोई भी अंतर देखने को नही मिलता।

यह charge intraday और delivery दोनों में अलग- अलग लगाए जाते हैं जिसका detail नीचे है।

option trading brokerage charge details,brokerage charges detail text image

    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने