Bullish and Bearish Pennant Chart Pattern
Bullish Pennant Chart Pattern.
» दोस्तों यह pattern chart में एक फरेरा की तरह दिखाई देता है। इसलिए इसे Bull pennant chart pattern कहते हैं। यह pattern बिल्कुल Bullish Flag Pattern की तरह काम करता है। जिसे हम पहले ही पढ़ चुके हैं।
» Bullish Pennant Pattern में Bullish flag pattern की तुलना में बहोत थोडा सा अंतर होता है।pennant pattern में Consolidation period में दोनो trend line एक दूसरे के समान अंतर में (बराबर) ना होकर, एक दूसरे को एक point पर आगे चलकर Crossover करते हैं। इसके बाद जब price Resistance line को Break करके ऊपर निकलती है। तब यह Bullish pennant chart pattern कहलाता है।
Bearish Pennant Chart Pattern.
» दोस्तों यह pattern chart में उल्टा फरेरा की तरह दिखाई देता है। इसलिए इसे Bearish Pennant pattern कहते हैं। यह pattern बिल्कुल Bearish Flag pattern की तरह काम करता है। जिसे हम पहले ही पढ़ चुके हैं।
» Bearish Pennant pattern में, Bearish flag pattern की तुलना में बहोत थोडा सा अंतर होता है । pennant pattern में Consolidation period में दोनो trend line एक दूसरे के समानांतर ना होकर, एक दूसरे को आगे किसी point पर crossover करते हैं। इसके बाद जब price Support line को Break करके नीचे निकलती है। तब यह Bearish Pennant chart pattern कहलाता है और मंदी का trend फिर से start हो जाता है। इस प्रकार Bearish continuation pennant pattern की रचना होती है।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
एक टिप्पणी भेजें