Spinning Top and Bottom Candlestick pattern Explain
Spinning Top and Bottom Candlestick pattern -
» इस pattern का Real Body पिछले सभी pattern के Body से कुछ छोटे होते हैं और इसका Upper and lower shadow का size लगभग बराबर होना चाहिए और body के दोगुना से कम होना चाहिए। इसका Color Red या Green कुछ भी हो सकता हैं।
(a) अगर यह pattern down trend में बनता है तो इसे spinning Bottom कहा जाता है। इसके बनने के बाद down trend के momentum में रुकावट आ जाती है ।
और अगर इसके बाद की कोई candle अच्छे Volume के साथ इस spinning Bottom के High के ऊपर Close करता है तो यह pattern Bullish Reversal को Indicate करता है। मतलब price अब ऊपर की ओर जा सकता है। तो चलिए इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं।
(b) और अगर यह pattern up trend में बनता है तो इसे spinning top कहा जाता है। इसके बनने के बाद up trend के momentum में रुकावट आ जाती है। और अगर इसके बाद की कोई candle अच्छे Volume के साथ इस spinning top के low के नीचे close करता है, तो यह pattern Bearish Reversal को indicate करता है।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
एक टिप्पणी भेजें