Call  और  Put  क्या होता है ? 

       Call और Put क्या होता है ? image, what is call and put image

 Call और Put क्या होता है ?

» दोस्तों option trading करते समय आपने Option chain में, दो option जरूर देखा होगा Call और Put जो कि option chain के left side में call और right side में put होता है ।

         दोस्तों call और Put दोनों में आप buy और sell कर सकते हैं। लेकिन option Sell में बहोत ज्यादा पैसे का जरूरत पड़ता है इसलिए beginners option buy करने में ज्यादा interest दिखाते हैं।

तो चलिए अब option buy और sell दोनो के बारे में detail में समझते हैं।

call and put, option trading image

दोस्तों उपर चित्र में मैने Nifty 50 मानकर चल का उदाहरण मानकर चल रहा हूं। 

★ Note - Call option को  'CE'  और put option को  'PE'  कहा जाता है।

Call Buy :  

» दोस्तों हम call option Buy तब करते हैं, जब हमको market के Analysis के बाद यह लगे कि मार्केट उपर या मार्केट में तेजी आने वाला हो ।

Call Sell : 

» दोस्तों हम call option Sell तब करते हैं, जब हमें market के Analysis के बाद यह लगे कि अब Market Side ways रहेगा या नीचे गिरेगा (मंदी) तब profit होगा। 

इन्हें भी पढ़ें :

 Put Buy : 

» दोस्तों हम put option Buy तब करते हैं, जब हमको मार्केट के Analysis के बाद यह लगे कि अब मार्केट निचे गिरेगा ( मंदि) तब profit होगा।

Put sell : 

» दोस्तों हम put option Sell तब करते हैं, जब हमें market के Analysis के बाद यह लगे कि अब मार्केट side ways रहेगा या उपर जाएगा (तेजी) तब profit होगा।

★ अब इसे आसान शब्दों में समझिये -

(1)     Call Buy    -     market (Bullish) तेजी

(2)     Call Sell    -     market (side ways or Bearish)

(3)     Put Buy     -     market (Bearish) मंदी

(4)     Put sell      -     market (side ways on Bullish)

    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने