Trading और Investment क्या होता है ?
» जो लोग stock/ equity/ Share Market में Beginners होते हैं उनको ये दो शब्द trading और Investment बहुत परेशान करते हैं तो चलिए आज के इस Article में इस परेशानी को यहीं खत्म करते हैं।
बहुत से Beginners को trading और Investing दोनो एक जैसा ही लगता है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इन दोनो में जमीन-आसमान का फर्क होता है। तो चलिए सबसे पहले हम trading को समझते हैं -
Trading क्या होता है ? Trading के प्रकार -
★ Trading :-
कोई trader जब trading करता तब वह उस कंपनी का Technical Analysis, Chart Reading, Candlestick pattern, Volume और उस कंपनी के बारे में Current News आदि के आधार पर share Buy या cell करते हैं जोकि Investing के मुकाबले ज्यादा मुश्किल और Risky भी होता है ।
Trading के प्रकार :-
(1) Scalp Trading : अगर कोई trader किसी कंपनी के शेयर को कुछ मिनट के लिए खरीद कर रखता है और (मुनाफा / नुकसान) लेकर तुरंत बेच देता है तो इस प्रकार के trading को Scalp trading कहते हैं।
(2) Intraday Trading : अगर कोई trader किसी कंपनी के शेयर को एक दिन के लिए, मतलब पूरे दिन में किसी भी समय Buy करके उसी दिन बेंच देता है, तो इस प्रकार के trading को Intraday trading कहते हैं।
(3) Swing Trading : अगर कोई trader किसी Company के शेयर को खरीदकर कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए Hold करके बेचता है, तो इस प्रकार के trading को Swing trading कहते हैं।
(4) Position trading : अगर कोई trader किसी कंपनी के share को Buy करके कुछ महिनों के लिए या एक साल से कम के लिए Hold करके बेचता है, तो इस प्रकार के trading को position trading कहते हैं।
(5) Option trading : दोस्तों यह trading आम तौर पर बाकि trading से बिल्कुल अलग है। आगे हम इस trading Skills को Basic से इस पूरे course में सिखेंगे। तो चलिए अब 'Investment' के बारे में जानते हैं।
Investment :-
तो दोस्तों जैसा की आपने अभी-अभी जाना कि जो लोग trading करते हैं। उनको trader कहते हैं। ठीक उसी प्रकार जो लोग Investment करते है, उनको Investor कहते हैं।
तो जो Investor किसी कंपनी के शेयर को लंबे समय तक के लिए (1 साल से अधिक) खरीदकर Hold करता है तो इसे हम Investment कहते हैं।
जो अच्छे निवेशक (Investor) होते हैं, वे Buy - Hold - Sell नियम को अपनाते हैं। मतलब किसी Company के share को Buy करके सालों तक Hold करके रखते हैं और सही Opportunity देखकर Sell कर देते हैं और अच्छा Profit कमाते हैं।
दोस्तों trading करने के लिए जिस प्रकार trader Technical Analysis, Chart Reading, Candlestick Pattern आदि देखते हैं। ठीक उसी प्रकार Investment करने के लिए Investor उस Company का Fundamental Analysis करते हैं।
जिससे Company के future के बारे में पता चलता हैं कि company आगे कब तक और कैसा perform करने वाली है। अगर उस company का fundamental सही (strong) है तो Investor उस company में अपना पैसा Invest करते हैं, otherwise नहीं करते।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा निचे comment करके जरूर बताएँ धन्यवाद" !!
एक टिप्पणी भेजें