Whatsapp के माध्यम से IPO के लिए Pre Apply कैसे करें?
दोस्तों अब Upstox में आप व्हाट्सएप के माध्यम से IPO के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Pre Apply कर सकते हैं।
IPO Apply |
Whatsapp के माध्यम से IPO के लिए Pre Apply करने का स्टेप्स :
स्टेप 01 : दोस्तों यहां पर (+91 9321261102) दिए गए इस नंबर पर Hi लिख कर Send कीजिए और IPO की एप्लीकेशन के लिए IPO पर क्लिक करिए।
स्टेप 02 : अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर चेक करना है। यदि इसी नंबर से IPO के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो
Yes Proceed पर क्लिक करें। अगर आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो No Change no. पर क्लिक करें।
मैं फिलहाल Yes Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़ रहा हूं।
स्टेप 03 : अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा गया होगा। यदि आपको OTP Receive नहीं हुआ है। तो
Resend ओटीपी पर क्लिक कर सकते हैं। अब ओटीपी आपको यहां पर Type करके Send कर देना है और अपना
मोबाइल नंबर Verify कर लेना है।
स्टेप 04 : अब जो भी नया IPO ओपन रहेगा उसका लिस्ट आपको Send किया जाएगा। आप इनमें से वह IPO Select कर ले
जिसके लिए आप Pre Apply करना चाहते हैं।
स्टेप 05 : अब IPO Apply करने के लिए Apply Now पर क्लिक करें। अगर आप कोई और आईपीओ देखना चाहते हैं तो View
Another IPO पर क्लिक करें। मैं फिलहाल Apply Now पर क्लिक कर रहा हूं।
स्टेप 06 : अब आपको यहां पर प्राइस डालने के लिए बोला जाएगा, जिस पर आप इस आईपीओ को खरीदना चाहते हैं। मेरा सलाह
रहेगा कि आप Cut-off Price पर IPO का Bid लगाएं, क्योंकि अगर IPO ओवरसब्सक्राइब्ड होता है तो Cut-off Price से नीचे किसी भी आवेदन कर्ता को IPO मिलने की संभावनाएं नहीं होती है। इसलिए Cut-off Price पर ही IPO खरीदने का प्रयास करें।
स्टेप 07 : अब इस सूची में से 1 से 9 के बीच आप जितने भी Lot के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुने यदि आप 9 से अधिक
lot चुनना चाहते हैं तो More पर क्लिक करें। और दिए गए रेंज में से Maximum Group का चयन करें।
स्टेप 08 : अब आपको अपने bid के विवरण का सारांश देखने को मिलेगा। आगे बढ़ने के लिए Proceed पर क्लिक करें या अगर
कुछ बदलना चाहते हैं तो Bid Change पर क्लिक करें। मैं फिलहाल Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़ रहा हूं।
स्टेट 09 : अब आपको अपना वह UPI ID इंटर करना है, जिससे आप यह पेमेंट करना चाहते हैं।
स्टेप 10 : अब आप अपनी IPO एप्लीकेशन Submit करने के लिए Accept and Continue पर क्लिक करें या यदि आप अपना
विचार बदल लेते हैं और IPO के लिए आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो Decline पर क्लिक करें। फिलहाल में Accept
and Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ रहा हूं।
स्टेप 11 : अब आप व्हाट्सएप पर किसी भी समय अपने IPO के एप्लीकेशन की स्टेटस चेक कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप IPO में अप्लाई नहीं कर सकते, अगर आपने अभी तक डिमैट
अकाउंट नहीं खोला है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Upstox पर अपना Free डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं
और IPO में अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तों अब अंत में मैं आपसे जानना चाहता हूं की मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट Whatsapp के माध्यम से IPO के लिए Pre Apply कैसे करें? आपके लिए कितना Helpfull रहा और यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment Section में जरूर लिखियेगा धन्यवाद।
- Upstox से Refer करके पैसे कैसे कामएं।
- Upstox में Demat Account कैसे बनायें।
- IPO में निवेश कैसे करें
- टॉप 5 टिप्स शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए।
एक टिप्पणी भेजें