Refer and Earn in Upstox
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि कैसे Upstox एप्लीकेशन की मदद से हम रेफर करके पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए आज का यह पोस्ट प्रारंभ करते है।
तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको Upstox App पर अपना Demat अकाउंट खोलना होगा ।
अगर आपने अभी तक डिमैट अकाउंट नहीं खोला है, तो आप मेरा यह पोस्ट देख करके आसानी से अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं । 👇
👉 Upstox एप्लीकेशन पर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?
दोस्तों अगर आपका डिमैट अकाउंट खुल गया है । तो
सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को
ओपन करना है। इसके बाद अपना User id और
password डालकर निम्नानुसार लॉगइन कर
सकते हैं ।
एक बार जब आपका लॉगिन हो जाएगा तब आपको
left corner में ऊपर की तरफ प्रोफाइल का
ऑप्शन मिलेगा इस प्रोफाइल के ऑप्शन पर आपको
क्लिक करना है ।
इसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे आ जाना है । और
यहां पर आपको refer and earn का ऑप्शन
मिलेगा । इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ।
जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक
नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में यहां पर
आप देख सकते हैं, लिखा हुआ आ रहा है कि
share a better way of trading and earn
1200 on every successful referral इसका
मतलब यह है, कि ट्रेडिंग करने से बेहतर है आप रेफर
करके पैसे कमाए । यहां पर आप किसी भी एक
दोस्त को रेफर करते हैं तो आपको एक रेफर करने
का 1200 रुपए मिलेगा । तो अब आपने यह तो
जान लिया कि आपको एक रेफर का कितना रुपए
मिलने वाला है ।
चलिए अब जानते हैं कि इसे refer कैसे करना है।
तो रेफर करने के लिए यहां पर नीचे की तरफ देख
सकते हैं आपको ऑप्शन मिल रहा है whatsapp,
message, email या फिर अगर आप किसी और
सोशल मीडिया पर share करना चाहते हैं तो यहां
पर आपको वह ऑप्शन भी मिल जाता है । आप
जहां चाहे वहां पर इस Application को रेफर कर
सकते हैं ।
जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आप चुने गए सोशल
साइट्स पर redirect हो जाएंगे जैसे कि
अगर आपने व्हाट्सएप पर क्लिक किया तो आप सीधे
whatsapp पर पहुंच जाएंगे इसके बाद जिस
किसी friend को रेफर करना है । उसको select
करके send पर क्लिक कर देना है । जैसे ही आप
send पर क्लिक करेंगे आपके friend को एक लिंक
मिलेगा । वह आपका referral link होगा ।
उस लिंक के through अगर आपका friend क्लिक
करके Upstox एप्लीकेशन को डाउनलोड
करता है । और फिर अपना डिमैट अकाउंट बनाता है ।
तब आपको instant 800 रुपए आपके
वॉलेट में मिल जाएगा । इसके बाद जब आपका फ्रेंड
पहला ट्रेडिंग करेगा तब आपको फिर से ₹400
मिलेगा । यानी कि कुल मिलाकर आपको एक रेफर
करने पर 1200 मिलेगा । और आप इस पैसे को
अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।
अब जो पैसा आप रेफर करके कमाए हैं इस पैसे को
देखने के लिए आपको नीचे की तरफ
Your Earnings & Referrals पर क्लिक करना है ।
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
आपके पास एक नया पेज खुल करके आएगा ।
यह पेज आपके Earning का Dashboard होगा ।
यहां पर आप देख सकते हैं कि आपने अभी तक
कुल कितना पैसा कमाया है ।कितना आपने ट्रांसफर
कर लिया है । और कितना अभी ट्रांसफर करना
बाकी है । सारी चीजें आपको यहां पर detail में देखने
को मिलेगा ।
इसके नीचे आप देख पाएंगे कि आपने कितने लोगों
को रेफर किया है । कितने लोगों ने अपना
अकाउंट activate कर लिया है । और कितने लोगों
का अभी activate होना बाकी है । यह सारी
details आपको इस Dashboard पर देखने को मिलेगा ।
दोस्तों अगर आपको Refer and Earn में परेशानी हो रही है तो आप इस वीडियो की मदद से भी रेफेर करना आसानी से सिख सकते हैं अगर आपको वीडियो के रूप में देखना है तो इस वीडियो को क्लिक करें इसमें मैंने Step by step बताया है कि Upstox app पर रेफेर कैसे करते हैं इसका Live वीडियो है ।
एक टिप्पणी भेजें