स्वच्छ भारत मिशन पर निबंध
प्रस्तावना :-
हम स्वच्छता के बारे में लोगों से कहते हुए सुनते हैं। साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह जीवन की प्रथम प्राथमिकता है।सफाई का महत्व :-
सफाई का महत्व स्वच्छता अर्थात अस्वच्छता या गंदगी हमारे आसपास के वातावरण एवं जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई रखनी चाहिए। रोगियों की बढ़ती जनसंख्या तथा अस्पतालों पर ध्यान देने की आवश्यकता इस बात के महत्व को और भी स्पष्ट करती है ।प्रदूषण से बचने के लिए कचरे का प्रबंध करना चाहिए।स्वच्छ भारत मिशन :-
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के दिन प्रारंभ किया। क्योंकि गांधीजी का सपना स्वच्छ भारत का था । सफाई या स्वच्छता भारत के सभी नागरिकों की एक सामाजिक जिम्मेदारी बनती है। स्वच्छता से हमारा भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । यदि हम इस पुनीत कार्य में हर हफ्ते 2 घंटे भी समय लगाएं तो यह स्वच्छ भारत की कल्पना साकार होना असंभव नहीं है।मिशन की सफलता हेतु प्रयास :-
छोटे बच्चे परिवार से सर्वप्रथम स्वच्छता का पाठ सीखते हैं। फिर विद्यालयों में जाकर सफाई व स्वास्थ्य के महत्व के बारे में सीखते हैं। वह गंदगी कूड़े और कचरे से होने वाले नुकसान को भी समझते हैं। बच्चे स्वास्थ्य व सफाई के महत्व को जब समझेंगे तो उनमें अच्छे संस्कारों व विचारों का जन्म भी होगा।Read also :-
- स्वच्छ भारत मिशन निबंध - Swatch Bharat Mission Par Hindi Nibandh
- Essay on Importance of Trees | importance of forest in your daily life
- Essay on The Problem of Unemployment in English
- Essay on Environmental pollution in English
- Essay On 'My Country India' in English
- Essay On Second Green Revolution in English
उपसंहार:-
वर्तमान में लोग इस ओर प्रेरित हैं। लोगों द्वारा स्वच्छता की ओर इस तरह हाथ बढ़ाना निश्चय ही कुछ वर्षों के बाद भारत को पश्चिमी देशों जैसे स्वच्छ और सुंदर देशों की गिनती में अग्रणी बनाएगा। एक कदम स्वच्छता की ओर यह पवित्र विचार हमें इस दिशा में आगे बढ़ाने की ओर प्रेरित करेगा।"दोस्तों उम्मीद है की आज की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव इस पोस्ट से रिलेटेड हो तो कृपया टिपण्णी जरूर करें। "
धन्यवाद।.....!!
एक टिप्पणी भेजें